Monday, June 29, 2020

जनपद में पाए गए दो और संक्रमित



 औरैया 29 जून
कोतवाली में तैनात होमगार्ड जवान शामिल है जो अछल्दा ब्लाक के दिलीपपुर गांव का रहने वाला है

दूसरा मरीज सहार ब्लाक के गपचरियापुर गांव निवासी युवक है, जो 24 जून को दिल्ली से अपने गांव वापस आया था

कुल संख्या बढ़कर हुई 106

स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या हुई 73

जनपद में एक्टिव केस चल रहे हैं 30

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने की पुष्टि

Thursday, June 25, 2020

*चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी - सीएमओ*





*गुरुवार को कुल 136 सैंपल लिए गये - सीएमओ*
 
*औरैया 25 जून 2020*_-   _ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये गुरुवार को जनपद में कुल  136 सैंपल लिए गए और  गुरुवार को चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक जनपद में कुल 4515 सैंपल लिये जा चुके हैं इसमें से 4175 नेगेटिव जबकि 244 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। इस प्रकार जनपद के कुल 102 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें से आज चार लोग उपचार के उपरांत ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं। आज तक कुल 62 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में कुल 37 केस ही एक्टिव हैं। जिसमें से 32 मरीज एल वन कोविड केयर सेंटर दिबियापुर में, दो मरीज रिम्स सैफई व तीन मरीज एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। सीएमओ ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने की अपील की है।